Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: SP ऑफिस से 100 मीटर दूर पब्लिक पार्क बना जंग का मैदान; दो गुटों में खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी-पत्थर, एक का सिर फटा

India-1stNews



– दहशत का माहौल: महिलाओं ने भी बरसाईं लाठियां, बीच-बचाव करने वालों को भी पीटा; एसपी के निवास के पास मची रही आधे घंटे तक अफरा-तफरी

– पुलिस का एक्शन: मौके पर पहुंच सभी को लिया हिरासत में; गुब्बारे बेचने और भीख मांगने वाले परिवारों के बीच हुआ था विवाद

बीकानेर, 29 दिसंबर (सोमवार)।बीकानेर के सबसे व्यस्त और हाई-प्रोफाइल इलाके पब्लिक पार्क में उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां रहने वाले खानाबदोश समुदाय के दो गुट आपस में भिड़ गए। यह झगड़ा एसपी (SP) ऑफिस और जिला कलेक्ट्रेट से महज 100 मीटर की दूरी पर हुआ। हैरानी की बात यह है कि इसी पार्क में एसपी कावेंद्र सिंह सागर का सरकारी निवास भी है।

​झगड़ा इतना भीषण था कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठियां बरसाईं और भारी-भरकम पत्थर फेंके। करीब आधे घंटे तक मुख्य सड़क पर दहशत का माहौल रहा।

महिलाओं ने भी किया हमला, एक युवक गंभीर

​प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद मामूली बात पर शुरू हुआ था, जो देखते ही देखते हिंसक हो गया।

  • सिर फोड़ा: मारपीट में एक युवक के सिर पर लाठी लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल भिजवाया गया।
  • महिलाएं भी शामिल: झगड़े में महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं। उनके हाथों में भी लाठियां थीं और वे भी दूसरे पक्ष पर हमला करती नजर आईं।
  • राहगीरों पर हमला: जब स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, तो हमलावरों ने उन पर भी लाठियां भांज दीं, जिससे वहां भगदड़ मच गई। सड़क पर चल रहे वाहन चालक डर के मारे रुक गए।

कौन हैं ये लोग?

​पुलिस के अनुसार, झगड़ा करने वाले लोग खानाबदोश (Nomadic) परिवारों से हैं।

  • पेशा: ये लोग दिन में ट्रैफिक पॉइंट्स पर गुब्बारे बेचते हैं या गाड़ियों के शीशे साफ कर पैसे मांगते हैं।
  • अतिक्रमण: प्रशासन द्वारा रैन बसेरे और आवास बनाए जाने के बावजूद ये लोग पब्लिक पार्क को ही अपना आशियाना बनाए हुए हैं। रात में यहीं सोते हैं और दिन में यहीं रहते हैं।

पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया

​सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाठियां फटकार कर भीड़ को तितर-बितर किया।

  • कार्रवाई: पुलिस ने झगड़े में शामिल सभी लोगों (पुरूष और महिलाओं) को हिरासत में ले लिया है।
  • जांच: पुलिस अब यह पता लगा रही है कि झगड़े की असली वजह क्या थी। साथ ही, पब्लिक पार्क में इनके अवैध जमावड़े को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments