Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: प्रेमी-प्रेमिका ने फांसी लगाकर दी जान; कमरे में तेज म्यूजिक बजाया, सुबह फंदे पर लटके मिले शव

India-1stNews



– बज्जू थाना क्षेत्र की घटना: युवती की कहीं और तय हो गई थी शादी, परिवार के दबाव से परेशान थे प्रकाश और करिश्मा

– रात का मंजर: परिजन समझे गाने सुन रहे हैं बच्चे, दरवाजा खटखटाया पर नहीं मिला जवाब; सुबह फंदे पर लटके मिले शव

बीकानेर/बज्जू, 28 दिसंबर (रविवार)।बीकानेर जिले के बज्जू थाना इलाके में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे एक प्रेमी और प्रेमिका ने एक साथ फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

​मृतकों की पहचान प्रकाश (21) और करिश्मा (20) के रूप में हुई है। दोनों जोगी कालबेलिया समाज से थे और जुलाई माह से एक साथ रह रहे थे।

तेज म्यूजिक बजाया और मौत को गले लगा लिया

​घटनाक्रम बेहद रूह कंपा देने वाला है।

  • तेज आवाज में गाने: शनिवार देर रात दोनों ने अपने कमरे में मोबाइल पर तेज आवाज में गाने बजा दिए।
  • गलतफहमी: पास के कमरे में सो रहे प्रकाश के माता-पिता को लगा कि बच्चे गाने सुन रहे हैं। परिजनों ने रात में दरवाजा भी खटखटाया था, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया। तेज म्यूजिक के कारण किसी को अनहोनी का आभास नहीं हुआ।
  • सुबह का सच: रविवार सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला, तो परिजन अंदर गए। वहां दोनों के शव फंदे पर लटके हुए मिले।

युवती की शादी का था दबाव

​पुलिस और परिजनों के अनुसार, सुसाइड का मुख्य कारण शादी का दबाव बताया जा रहा है।

  • रिश्ता: करिश्मा का रिश्ता उसके परिजनों ने किसी और युवक के साथ तय कर दिया था। वह प्रकाश से अलग होकर किसी और से शादी नहीं करना चाहती थी।
  • तनाव: परिवार की ओर से लगातार शादी का दबाव बनाया जा रहा था। इसी तनाव के चलते दोनों ने यह आत्मघाती कदम उठाया।

पुलिस जांच और एफएसएल टीम

​बज्जू थानाधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

  • साक्ष्य: पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिजनों ने शवों को फंदे से नीचे उतार लिया था। ऐसे में साक्ष्य जुटाने के लिए बीकानेर से एफएसएल (FSL) टीम को मौके पर बुलाया गया।
  • पोस्टमार्टम: पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर बज्जू उप जिला चिकित्सालय में रखवाया, जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है।
  • कार्रवाई: दोनों के परिजनों ने पुलिस को लिखित रिपोर्ट दी है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

Post a Comment

0 Comments