– आरोपियों का रिकॉर्ड खौफनाक: पहले से दर्ज हैं चोरी और नकबजनी के 22 मुकदमे; सूने मकान की रेकी कर देते थे वारदात को अंजाम
– बड़ी बरामदगी: पुलिस ने आरोपियों से चांदी के सिक्के, गिलास, कटोरियां, मूर्तियां और जेवरात किए जब्त
बीकानेर, 25 दिसंबर (गुरुवार)।बीकानेर की सिटी कोतवाली पुलिस ने चोरी और नकबजनी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बंद मकान में हुई चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने मामले में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया माल (चांदी के बर्तन और जेवरात) बरामद कर लिया है।
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं और इनके खिलाफ पूर्व में चोरी व नकबजनी के 22 अभियोग दर्ज हैं।
सूरत गया हुआ था परिवार, पीछे से टूटे ताले
घटना 1 जुलाई 2025 को रिपोर्ट की गई थी।
- परिवादी: सुमित कोचर (निवासी कोचरों की पिछली गुवाड़)।
- मामला: सुमित ने बताया कि उनके चाचा के भाई सिद्धार्थ और श्रेयांश कोचर परिवार सहित 24 जून को सूरत गए हुए थे। पीछे से चोरों ने सूने मकान के ताले तोड़कर सामान बिखेर दिया और कीमती सामान चुरा ले गए।
पुलिस की टीम और गिरफ्तारी
आईजी हेमंत शर्मा और एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देश पर सीओ सिटी अनुज डाल के सुपरविजन में कोतवाली थानाधिकारी सविता डाल की टीम ने यह कार्रवाई की।
पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिरों की मदद से निम्न दो आरोपियों को दबोचा:
- सुरेश सिंह उर्फ सूर्या (38) पुत्र चन्द्रसिंह, निवासी: नोखा (वर्तमान में काली माता मंदिर के पीछे, बीकानेर)।
- मदन मोहन टाक (49) पुत्र स्व. बाबूलाल, निवासी: गोपेश्वर बस्ती, गंगाशहर, बीकानेर।
भारी मात्रा में सामान बरामद
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गया सामान बरामद किया है, जिसमें शामिल हैं:
- सिक्के: 41 चांदी/चांदी जैसी धातु के सिक्के (जिनमें लक्ष्मी-गणेश की फोटो वाले सिक्के शामिल)।
- बर्तन: 16 गिलास, 10 कटोरियां, 5 प्लेट/प्याले, 1 लोटा, 3 चम्मच।
- पूजा सामग्री/जेवरात: 3 मूर्तियां, 1 घंटी, 1 छत्र, 1 नारियल (चांदी जैसा), 2 सिन्दूर दानी, 3 जोड़ी पायल, 11 बिछुड़ी, 1 कमरबंद और 2 चौकोर डिब्बी।
पुलिस फिलहाल आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है, जिससे शहर की अन्य वारदातों का खुलासा होने की भी संभावना है।

0 Comments