– स्टेट GST ऑफिस मामला: रिकवरी सेटलमेंट के बदले ली थी रिश्वत; ट्रेप के दौरान साथी को थमा दी थी रकम
– पुलिस का सर्च ऑपरेशन: एडिशनल SP विनोद कुमार ने बताया- नयाशहर पुलिस की मदद से ढूंढा जा रहा है कालीचरण
बीकानेर, 25 दिसंबर (गुरुवार)।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) बीकानेर की टीम स्टेट जीएसटी (GST) ऑफिस के यूडीसी (UDC) कालीचरण जोशी की सरगर्मी से तलाश कर रही है। कालीचरण वही कर्मचारी है, जो बीते सोमवार को एसीबी की ट्रैप कार्रवाई के दौरान रिश्वत की 50 हजार रुपये की नगदी लेकर मौके से फरार हो गया था।
हैरानी की बात यह है कि जिस मुख्य आरोपी (सेल टैक्स असिस्टेंट) को रंगे हाथों पकड़ा गया था, उसकी जेल से रिहाई हो गई है, लेकिन नोटों के साथ भागा सह-आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है।
क्या है पूरा मामला?
एसीबी के अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई बीते सोमवार को तुलसी सर्किल स्थित जीएसटी ऑफिस में हुई थी।
- रिश्वत की मांग: आरोपी सेल टैक्स असिस्टेंट पुरुषोत्तम जोशी ने 'बालाजी कोल्डड्रिंक कंपनी' से विभाग की ओर से प्रस्तावित करीब 9 लाख 42 हजार रुपये की रिकवरी के सेटलमेंट के बदले 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।
- ट्रैप: शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी ने जाल बिछाया। जैसे ही परिवादी ने पुरुषोत्तम जोशी को रिश्वत दी, एसीबी ने उसे दबोच लिया। उसके हाथ धुलवाने पर रंग गुलाबी आया (जो रिश्वत लेने का सबूत था)।
- फिल्मी ड्रामा: इसी दौरान मौका पाकर पुरुषोत्तम ने रिश्वत की राशि पास खड़े यूडीसी कालीचरण जोशी को पकड़ा दी। एसीबी की टीम मुख्य आरोपी में उलझी रही और कालीचरण पैसे लेकर वहां से भागने में सफल हो गया।
एसीबी की तलाश और जमानत का पेंच
मामले की जांच कर रहे एसीबी के एडिशनल एसपी विनोद कुमार ने बताया कि:
- तलाश: नामजद आरोपी कालीचरण की गिरफ्तारी और 50 हजार की बरामदगी के लिए नयाशहर थाना पुलिस की मदद से लगातार दबिश दी जा रही है।
- जमानत: दूसरी तरफ, खबर है कि इस प्रकरण के मुख्य आरोपी सेल टैक्स असिस्टेंट पुरूषोत्तम जोशी की जमानत मंजूर हो गई है और उसकी जेल से रिहाई भी हो चुकी है।
अब एसीबी की पूरी कोशिश फरार यूडीसी को पकड़कर रिश्वत की रकम (Evidence) बरामद करने पर टिकी है।

0 Comments