– सिकराली मार्ग की घटना: मुन्नीराम मेघवाल पर लगा ईसाहिकरण का आरोप, ग्रामीणों का दावा- जुलाई में बना लिया था चर्च, क्रॉस भी लगाया
बीकानेर/श्रीडूंगरगढ़, 25 दिसंबर (गुरुवार)।बीकानेर जिले के मोमासर गांव में गुरुवार (क्रिसमस) की सुबह धर्मांतरण के आरोपों को लेकर माहौल गरमा गया। यहां सिकराली मार्ग पर स्थित एक ट्यूबवेल ढाणी में कथित तौर पर चर्च बनाकर ईसाईकरण का कार्य करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों और हिंदूवादी संगठनों ने हंगामा कर दिया।
तनाव बढ़ता देख श्रीडूंगरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और मुख्य आरोपी सहित करीब 30 लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। ये लोग आसपास के 100 किलोमीटर के दायरे से यहां पहुंचे थे।
क्या है पूरा मामला?
ग्रामीणों ने गांव के ही मुन्नीराम मेघवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
- चर्च बनाने का आरोप: पड़ोसियों और आक्रोशित युवाओं का कहना है कि मुन्नीराम ने अपनी ढाणी में जुलाई माह में क्रॉस लगाकर एक 'चर्च' नुमा ढांचा बना लिया था।
- परेशानी: यहां लंबे समय से ईसाई सभाएं और प्रार्थनाएं आयोजित हो रही थीं, जिसमें बाहर से बड़ी संख्या में लोग आते थे। इससे आसपास के लोग परेशान थे।
- आरोप: ग्रामीणों का आरोप है कि यहां गरीब और पिछड़े लोगों को बरगलाकर धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया जा रहा था।
गाड़ियां रोककर पुलिस को बुलाया
हंगामा तब बढ़ा जब क्रिसमस के मौके पर बुधवार रात को यहां विशेष प्रार्थना सभा हुई।
- घेराव: गुरुवार अल सुबह जब बाहर से आए लोग अपनी गाड़ियों से भागने की फिराक में थे, तभी गांव के युवा बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए।
- कार्रवाई: युवाओं ने अपनी गाड़ियां अड़ाकर उन्हें रोक लिया और पुलिस को सूचना दी। देखते ही देखते हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही एसआई मोहनलाल और हेड कांस्टेबल भगवानाराम जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मुन्नीराम मेघवाल सहित करीब 30 जनों को थाने ले गई।
थानाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। यदि कुछ भी विधि विरुद्ध (Illegal) पाया जाता है, तो त्वरित और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

0 Comments