Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर में भीषण सड़क हादसा; अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, एक युवक की मौत, 3 गंभीर घायल

India-1stNews



– NH-62 पर देर रात 3 बजे की घटना: रफ्तार बनी काल, पेड़ से टकराने के बाद कार के उड़े परखच्चे

– रेस्क्यू: 108 एम्बुलेंस पायलट नरेंद्र सारस्वत ने दिखाई तत्परता, 3 घायलों को बीकानेर रेफर किया

बीकानेर।बीकानेर जिले की लूनकरणसर तहसील के महाजन क्षेत्र में देर रात एक भयानक सड़क हादसा हो गया। महाजन और मोखमपुरा के बीच NH-62 (राजमार्ग संख्या 62) पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पेड़ से जा टकराई।

​हादसा रात करीब 3:00 बजे महाजन से 5 किलोमीटर दूर ढलान की तरफ (लूनकरणसर साइड) हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतक और घायलों की पहचान

  • मृतक: अरविंद (25 वर्ष), पुत्र गजेंद्र सिंह, जाति राजपूत। निवासी: हनुमानगढ़ टाउन। (मौके पर ही मौत)।
  • घायल:
    1. विशाल, पुत्र प्रह्लाद।
    2. अनीश (25 वर्ष), पुत्र धर्मपाल। निवासी: 25 MOD, तहसील पीलीबंगा।
    3. जतिन (25 वर्ष)। निवासी: गोलूवाला।

राहत कार्य

​घटना की सूचना मिलते ही महाजन पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस पायलट नरेंद्र सारस्वत ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को पहले महाजन हॉस्पिटल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर तीनों को बीकानेर (PBM) रेफर कर दिया गया।


Post a Comment

0 Comments