Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: युवक पर जानलेवा हमला, लोहे के पंच से मारा और 15 हजार छीने, पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप

India-1stNews



– 19 दिसंबर की घटना: सुभाषपुरा निवासी मो. साफ़िन के साथ नवाब और शाहरुख ने की मारपीट; पसलियों और चेहरे पर गंभीर चोटें

– पीड़ित का दर्द: पहले भी हो चुकी हैं ऐसी वारदातें, लेकिन पुलिस ने नहीं की थी कार्रवाई; अब ASI शिवकुमार करेंगे जांच

बीकानेर। 26 दिसंबर (शुक्रवार)।बीकानेर के सदर पुलिस थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट कर पैसे छीनने का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने उसे लोहे के पंच और एक्सल से पीटा, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।

​खास बात यह है कि पीड़ित ने पुलिस पर भी सवाल उठाए हैं। उसका कहना है कि पहले भी उसके साथ ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। अब चोटों की पुष्टि और रिपोर्ट के बाद मामला दर्ज किया गया है।

गिन्नानी से गुजरते वक्त हुआ हमला

​सुभाषपुरा निवासी मो. साफ़िन ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

  • घटना: साफ़िन ने बताया कि 19 दिसंबर को वह गिन्नानी क्षेत्र से जा रहा था।
  • आरोपी: तभी नवाब (निवासी: नाइयों की मस्जिद, गली नं. 13, रामपुर बस्ती), शाहरुख और दो अन्य युवकों ने उसे घेर लिया।
  • मारपीट: आरोपियों ने गाली-गलौच करते हुए उस पर एक्सल और लोहे के पंच से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में साफ़िन के चेहरे और पसलियों पर गंभीर चोटें आईं।
  • लूट: आरोप है कि मारपीट के बाद आरोपी उसकी जेब में रखे 15,000 रुपये से अधिक की राशि छीन ले गए और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

'पहले कार्रवाई होती तो यह नहीं होता'

​परिवादी ने रिपोर्ट में पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी नाराजगी जताई है। उसने आरोप लगाया कि इससे पहले भी दो-तीन बार उसके और उसके भाई के साथ इन्हीं लोगों ने ऐसी वारदातें की थीं। इसकी शिकायत सदर थाने में दी गई थी, लेकिन तब पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिससे आरोपियों के हौसले बढ़ गए।

जांच शुरू

​सदर पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट, बयानों और चोटों की पुष्टि के आधार पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एएसआई (ASI) शिवकुमार को सौंपी गई है।


Post a Comment

0 Comments