Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: रात को 'डॉक्टर्स मीट' में परिवार के साथ थे, सुबह हार्ट अटैक से मौत; RCHO डॉ. राजेश गुप्ता नहीं रहे

India-1stNews



– बड़ा सबक: 56 वर्षीय डॉ. गुप्ता को कुछ दिनों से था सीने में दर्द, लेकिन नहीं लिया गंभीरता से; मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल ने जताई चिंता

– गमगीन माहौल: पुरानी गिन्नानी स्थित घर पर सुबह 6 बजे बिगड़ी तबीयत, हल्दीराम हॉस्पिटल में तोड़ा दम

बीकानेर, 26 दिसंबर (शुक्रवार)।बीकानेर के चिकित्सा महकमे से जुड़ी एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी (RCHO) और पूर्व कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ. राजेश गुप्ता (56) का शुक्रवार सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया।

​हैरानी की बात यह है कि डॉ. गुप्ता गुरुवार रात को ही एक पार्टी (डॉक्टर्स मीट) में बिल्कुल स्वस्थ नजर आ रहे थे, लेकिन सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें बचाया नहीं जा सका।

चेतावनी: सीने के दर्द को किया नजरअंदाज

​सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुरेंद्र वर्मा ने एक महत्वपूर्ण और चिंताजनक बात बताई है।

  • लापरवाही: उन्होंने बताया कि डॉ. राजेश गुप्ता को पिछले कुछ दिनों से सीने में दर्द (Chest Pain) की शिकायत थी, लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। शायद यही लापरवाही जानलेवा साबित हुई।
  • घटनाक्रम: शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे पुरानी गिन्नानी स्थित उनके आवास पर उन्हें अचानक तेज दर्द हुआ। परिजन तुरंत उन्हें हल्दीराम हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर्स के काफी प्रयासों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका और मृत घोषित कर दिया गया।

रात को थे पार्टी में, सबसे मिल रहे थे

​डॉ. गुप्ता गुरुवार रात को जयपुर रोड स्थित एक रिसॉर्ट में आयोजित 'डॉक्टर्स मीट' में सपरिवार शामिल हुए थे।

  • ​ सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के पूर्व छात्रों (एलुमनी) द्वारा आयोजित इस मीट में वे बेहद खुश नजर आ रहे थे और सभी साथियों से मिल रहे थे। उस समय उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी। रात को पार्टी से लौटने के कुछ घंटों बाद ही यह हादसा हो गया।

टीकाकरण और जनता क्लिनिक में रहा बड़ा योगदान

​डॉ. राजेश गुप्ता वर्तमान में RCHO के पद पर तैनात थे और जिले में टीकाकरण (Vaccination) की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

  • पूर्व CMHO: वे मई 2024 से जनवरी 2025 तक बीकानेर के कार्यवाहक सीएमएचओ (CMHO) भी रहे।
  • उपलब्धियां: अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने बीकानेर में जनता क्लिनिक शुरू करवाने और स्वास्थ्य योजनाओं को धरातल पर उतारने में अहम भूमिका निभाई थी।

Post a Comment

0 Comments