Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर पुलिस का एक्शन: व्यवसायी सुखदेव चायल के घर फायरिंग करने वाला रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार

India-1stNews



– 10 सितंबर का मामला: सार्दुलगंज में रंगदारी के लिए की थी फायरिंग; महज 21 साल का है शूटर विक्की, DST टीम ने हरियाणा जाकर पकड़ा

– पुलिस की टीम वर्क: लोकेशन ट्रेस करने में सीआई संदीप पूनिया और एएसआई दीपक यादव की रही अहम भूमिका; रैकी करने वाला पहले ही हो चुका है गिरफ्तार

बीकानेर, 28 दिसंबर (रविवार)।बीकानेर पुलिस ने संगठित अपराध और रंगदारी वसूलने वाले गैंगस्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। शहर के युवा व्यवसायी सुखदेव चायल के घर पर फायरिंग करने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा के एक शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

​पुलिस ने आरोपी को हरियाणा से दबोचा है। वह महज 21 साल का है और गैंगस्टरों के इशारे पर दहशत फैलाने का काम करता था।

क्या है पूरा मामला?

​एएसपी सिटी चक्रवर्ती सिंह ने बताया कि घटना 10 सितंबर की है।

  • वारदात: सार्दुलगंज कॉलोनी में स्थित व्यवसायी सुखदेव चायल के मकान पर रंगदारी वसूली के लिए दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की गई थी।
  • गैंग कनेक्शन: यह फायरिंग कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा के इशारे पर की गई थी।

हरियाणा के सिरसा से हुई गिरफ्तारी

​पुलिस ने तकनीकी इनपुट और मुखबिरों की सूचना पर कार्रवाई की।

  • आरोपी की पहचान: गिरफ्तार शूटर विक्की (21 वर्ष) पुत्र राजेन्द्र धानका है। वह हरियाणा के जिला सिरसा के गांव साहूवाला प्रथम का रहने वाला है।
  • कार्रवाई: जिला पुलिस की स्पेशल टीम (DST) प्रभारी सीआई विश्वजीत सिंह और उनकी टीम ने हरियाणा में दबिश देकर विक्की को गिरफ्तार किया।

पुलिस टीम की भूमिका

​इस ऑपरेशन में पुलिस की टेक्निकल टीम का बड़ा योगदान रहा।

  • ​आरोपी को डिटेन करने और उसकी लोकेशन ट्रेस करने में सीआई संदीप पूनिया और डीएसटी के एएसआई दीपक यादव की अहम भागीदारी रही।
  • ​पुलिस अब आरोपी विक्की का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है और बीकानेर में उसके स्थानीय संपर्क सूत्रों (Local Contacts) का पता लगा रही है।

रैकी करने वाला और साथी पहले ही गिरफ्तार

​पुलिस ने बताया कि इस फायरिंग कांड में शामिल अन्य आरोपियों पर पहले ही कार्रवाई की जा चुकी है।

  • रमनदीप (साथी) और शिवसिंह भलूरी (रैकी करने वाला) को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है। अब मुख्य शूटर के पकड़े जाने से पुलिस को गैंग के नेटवर्क के बारे में और अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।

Post a Comment

0 Comments