Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर प्रेस क्लब क्रिकेट: मैदान पर 'कलम के सिपाहियों' पर भारी पड़े पुलिस, डॉक्टर और प्रशासन; चारों मुकाबलों में मेहमान टीमें रही विजेता

India-1stNews



– द पावर प्ले स्टेडियम में हुआ घमासान: पुलिस ने बनाया 151 रन का पहाड़ सा स्कोर, डॉक्टर और प्रशासन ने भी आसानी से जीते अपने मैच

– रविवार को होगा सम्मान: होटल वृंदावन में बंटेंगे पुरस्कार, साथ में होगा 'पौष बड़ा' का आयोजन

बीकानेर, 27 दिसंबर (शनिवार)।बीकानेर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित 'पत्रकार खेलकूद प्रतियोगिता-2025' के तहत शनिवार को क्रिकेट का रोमांच देखने को मिला। औद्योगिक क्षेत्र स्थित द पावर प्ले स्टेडियम में खेले गए मैत्री मैचों में पत्रकारों का मुकाबला शहर के विभिन्न वर्गों से हुआ। हालांकि, खेल के मैदान में पत्रकारों की टीम को हार का सामना करना पड़ा और पुलिस, डॉक्टर्स, प्रशासन व व्यापार मंडल ने अपने-अपने मैच जीत लिए।

​प्रेस क्लब अध्यक्ष कुशाल सिंह मेड़तिया ने बताया कि टूर्नामेंट का शुभारम्भ लोटस डेयरी के एमडी अविनाश मोदी और नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष ने टॉस का सिक्का उछालकर किया।

मैच का आंखों देखा हाल (Match Summary)

​खेल प्रभारी राजेन्द्र स्वामी ने चारों मुकाबलों के परिणाम साझा किए:

  1. पहला मैच (पत्रकार vs पुलिस):
    • ​यह मैच एकतरफा रहा। पुलिस टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 3 विकेट पर 151 रन बनाए।
    • ​जवाब में पत्रकारों की टीम पुलिस की गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाई और महज 22 रन पर ऑलआउट हो गई।
  2. दूसरा मैच (पत्रकार 'बी' टीम vs डॉक्टर्स):
    • ​पत्रकारों की 'बी' टीम ने 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 70 रन बनाए।
    • ​डॉक्टर्स की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार खेल दिखाया और 7 ओवर में ही मात्र 1 विकेट खोकर 76 रन बनाकर मैच जीत लिया।
  3. तीसरा मैच (पत्रकार 'सी' टीम vs प्रशासन):
    • ​पत्रकारों की 'सी' टीम ने 10 ओवर में 8 विकेट पर 66 रन बनाए।
    • ​बीकानेर प्रशासन की टीम ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 5 ओवर में 69 रन (1 विकेट खोकर) बनाकर जीत हासिल की।
  4. चौथा मैच (पत्रकार vs व्यापार मंडल):
    • ​व्यापार मंडल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 5 विकेट पर 124 रन का विशाल लक्ष्य दिया।
    • ​जवाब में पत्रकारों की टीम संघर्ष करती नजर आई और 41 रन पर ढेर हो गई।

रविवार को पुरस्कार वितरण और पौष बड़ा

​मैचों के दौरान पत्रकार श्याम मारु और पूर्व अध्यक्ष सुरेश बोड़ा ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

  • समापन: खेल प्रभारी ने बताया कि 28 दिसंबर (रविवार) को होटल वृंदावन में पुरस्कार वितरण समारोह और पौष बड़ा कार्यक्रम आयोजित होगा।
  • अतिथि: समारोह में प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि विजेताओं को सम्मानित करेंगे। प्रतियोगिता के मुख्य प्रायोजक लोटस डेयरी और सह-प्रायोजक बीकाजी ग्रुप हैं।

Post a Comment

0 Comments