– विश्वकर्मा कॉलोनी में 5 दिन तक बही भक्ति की बयार: राजेंद्र-जमुना सोनी बने मुख्य यजमान; श्रद्धालुओं ने की सुख-समृद्धि की कामना
– अगला पड़ाव जस्सूसर गेट: आयोजकों ने की घोषणा, अब करणी माता मंदिर परिसर में गूंजेगी कथा
बीकानेर/गंगाशहर, 19 दिसंबर।गंगाशहर क्षेत्र में आचार्य तुलसी समाधि स्थल से आगे विश्वकर्मा कॉलोनी में चल रही पांच दिवसीय 'श्री करणी कथा' का 18 दिसंबर को भव्य समापन हुआ। पिछले पांच दिनों से यहां का वातावरण श्रद्धा, आस्था और भक्ति के रंग में रंगा हुआ था।
समापन अवसर पर पूर्णाहुति, हवन, पूजा-अर्चना और महाआरती के साथ कथा को विधिवत विराम दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
मां करणी के चमत्कारों का वर्णन
समस्त मोहल्लेवासियों के सहयोग से आयोजित इस संगीतमय कथा का वाचन नापासर के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित रविशंकर जी पारीक ने किया।
- कथा सार: उन्होंने अपने प्रवचनों में मां करणी के जीवन चरित्र, उनके द्वारा किए गए चमत्कारों, सदाचार और सामाजिक समरसता के संदेशों को बहुत ही सरल और भावपूर्ण शैली में सुनाया।प्रतिदिन आयोजित इस कथा में महिलाओं और बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
पूर्णाहुति में सुख-समृद्धि की कामना
समापन दिवस पर आयोजित पूर्णाहुति के अवसर पर राजेन्द्र सोनी सपत्नीक ने मुख्य यजमान के रूप में दायित्व निभाया। हवन-पूजन के दौरान मां करणी से क्षेत्र की खुशहाली, शांति और कल्याण की कामना की गई।
इनका रहा विशेष सहयोग
इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में मोहन जी सोनी, ज्योतिप्रकाश जी सोनी, लक्ष्मण जी सुथार, प्रेम जी कस्वां, पुखराज जी सोनी, सुरेन्द्र जी राठौड़, मनोज जी सोनी, इन्द्रचंद जी सुथार, रूगाराम जी सोनी, भागीरथ जी सोनी, अलसीराम जी सोनी और विनोद जी सोनी सहित मोहल्लेवासियों का विशेष योगदान रहा।
अगली कथा जस्सूसर गेट पर
कथा समापन के बाद आयोजकों ने आगामी कार्यक्रम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि अगली श्री करणी कथा का आयोजन जस्सूसर गेट के बाहर स्थित करणी माता जी मंदिर परिसर में किया जाएगा। इसकी विस्तृत सूचना और तारीख शीघ्र जारी की जाएगी।


0 Comments