Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर में 'ऑपरेशन क्लीन': 200 जवानों ने एक साथ 40 ठिकानों पर दी दबिश; कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अल्ताफ भुट्टो 'हॉकी बट राइफल' के साथ गिरफ्तार

India-1stNews



– ADGP दिनेश एमएन के निर्देश पर ATS-AGTF का बड़ा एक्शन: जयपुर से आई टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर खंगाले गैंगस्टर्स के घर

– सदर पुलिस व DST को बड़ी कामयाबी: दिल्ली-जयपुर में फरारी काट रहा 12 मुकदमों का आरोपी अल्ताफ भुट्टो चढ़ा हत्थे

बीकानेर, 19 दिसंबर 2025 (शुक्रवार)।बीकानेर में आज अपराधियों की शामत आ गई। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर शहर में गैंगस्टर्स और बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए एक महा-अभियान चलाया गया। ADGP दिनेश एमएन के निर्देश पर ATS (एंटी टेररिस्ट स्क्वाड), AGTF (एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स), ANTF और ERT की टीमों ने बीकानेर पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई की।

​वहीं, इस अभियान के बीच बीकानेर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सदर थाना पुलिस और डीएसटी (DST) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अल्ताफ भुट्टो को गिरफ्तार किया है।

200 जवान, 40 ठिकाने: शहर में चला सर्च ऑपरेशन

​ADGP दिनेश एमएन के निर्देश पर जयपुर से एडिशनल एसपी नरोत्तम लाल वर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम बीकानेर पहुंची।

  • दबिश: बीकानेर जिला पुलिस के 200 जवानों ने बाहरी टीमों के साथ मिलकर गैंगस्टर्स से जुड़े करीब 40 लोगों के घरों पर एक साथ दबिश दी।
  • उद्देश्य: इस बड़े सर्च ऑपरेशन का मकसद शहर में पनप रहे संगठित अपराध की कमर तोड़ना और छिपे हुए बदमाशों को बाहर निकालना था। इस कार्रवाई में एडिशनल एसपी (सिटी) चक्रवर्ती सिंह राठौड़ और सदर थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार भी साथ रहे।

कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अल्ताफ भुट्टो गिरफ्तार

​एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में डीएसटी और सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सदर थाने के हिस्ट्रीशीटर अल्ताफ भुट्टो को गिरफ्तार किया है।

  • बरामदगी: आरोपी के कब्जे से एक घातक 'हॉकी बट राइफल' बरामद की गई है।
  • क्राइम रिकॉर्ड: अल्ताफ पर एक दर्जन (12) से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। वह कोटगेट और व्यास कॉलोनी थाने के कई मामलों में लंबे समय से फरार चल रहा था।
  • फरारी: पुलिस से बचने के लिए आरोपी दिल्ली, जयपुर, अजमेर और नागौर में फरारी काट रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया।

कार्रवाई करने वाली टीम

​इस पूरी कार्रवाई और गिरफ्तारी में एडिशनल एसपी चक्रवर्ती सिंह राठौड़ के सुपरविजन में डीएसटी प्रभारी विश्वजीत सिंह, सदर एसएचओ सुरेन्द्र पचार और एएसआई दीपक यादव की अहम भूमिका रही।


Post a Comment

0 Comments