Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर पुलिस का एक्शन: 24 घंटे में सुलझाई टैक्सी चोरी की गुत्थी; स्टेशन रोड से चुराई थी गाड़ी, मुक्ताप्रसाद का देवीसिंह गिरफ्तार

India-1stNews



– पुलिस की मुस्तैदी: रिपोर्ट दर्ज होने के एक दिन के भीतर आरोपी दबोचा; सीआई धीरेंद्र सिंह की टीम को मिली सफलता

बीकानेर/कोटगेट, 6 जनवरी (मंगलवार)।बीकानेर के व्यस्ततम स्टेशन रोड इलाके से दिनदहाड़े चोरी हुई टैक्सी के मामले को कोटगेट पुलिस ने महज 24 घंटे में सुलझा लिया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई टैक्सी बरामद कर ली है।

​सीआई कोटगेट धीरेंद्र सिंह ने बताया कि सरेआम हुई इस वारदात को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित की गई थी, जिसने 24 घंटे के अंतराल में ही आरोपी को दबोच लिया।

क्या था मामला?

​परिवादी राधेश्याम विश्नोई (निवासी: आदर्श विद्या मंदिर के पीछे, गंगाशहर) ने सोमवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

  • घटना: राधेश्याम अपनी टैक्सी लेकर स्टेशन रोड पर होटल लालजी के पास खड़ा था।
  • लापरवाही: वह सवारियों को बुलाने और देखने में व्यस्त था, तभी उसका ध्यान टैक्सी से हटा। इसी मौके का फायदा उठाकर कोई अज्ञात चोर उसकी टैक्सी लेकर फरार हो गया।

आरोपी देवीसिंह गिरफ्तार

​पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिरों की मदद से आरोपी की पहचान की और उसे हिरासत में ले लिया।

  • आरोपी: गिरफ्तार आरोपी का नाम देवीसिंह (पुत्र मूल सिंह राजपूत) है।
  • निवासी: वह मूल रूप से मुक्ताप्रसाद नगर का रहने वाला है, लेकिन वर्तमान में ख्वाजा कॉलोनी में रह रहा था।

इस टीम ने किया पर्दाफाश

​वारदात का खुलासा करने वाली टीम में एसआई गौरव बोहरा, हेड कांस्टेबल गिरधारीदान, हेतराम, प्रवीण और कांस्टेबल सम्पतलाल शामिल थे। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है कि क्या उसने वाहन चोरी की अन्य वारदातों को भी अंजाम दिया है।


Post a Comment

0 Comments