Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

जिला पुलिस ने जारी किया हैल्पलाइन नंबर - सूचना देने वाले का नाम पता रहेगा गुप्त

India-1stNews





बीकानेर। जिले में बढ़ रही मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस अब नया फार्मुला अपना रही है। पुलिस के सावधान मिशन के तहत मादक पदार्थ की तस्करी करने, बेचने एवं रखने वालों के खिलाफ पुलिस अब सख्त कार्रवाई करेगी।

मादक पदार्थ के संबंध में किसी भी तरह की सूचना देने के लिए पुलिस ने एक हैल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस हैल्पलाइन नंबर पर सूचना देने वाले का नाम, पता गुप्त रखा जाएगा। सूचना देने के कुछ ही देर में संबंधित या नजदीकी पुलिस थाना एवं जिला स्पेशल टीम कार्रवाई करेंगी। हैल्पलाइन पर आने वाली हर शिकायत व सूचना की मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम खुद करेंगी।

यह है हैल्पलाइन नंबर
जिला पुलिस ने मादक पदार्थ संबंधी किसी भी तरह की सूचना देने के लिए हैल्पलाइन 9530414947 नंबर जारी किया है। इन नंबरों पर कोई भी व्यक्ति 24 घंटे सूचना दे सकता है। सूचना व शिकायत मिलने के चंद मिनटों में पुलिस वहां पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम देगी।



यह नंबर अभय पुलिस कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में स्थापित होगा। इस नंबर पर आने वाली शिकायतों व सूचनाओं का अलग से संधारण किया जाएगा। इन नंबर पर मिलने वाली सूचना एवं शिकायतों पर क्या कार्रवाई और उनकी रिपोर्ट हर दिन पुलिस अधीक्षक को भेजी जाएगी।


Post a Comment

0 Comments