Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

दोस्तों के साथ मौज मस्ती करने गया अचानक लोहे की चैन टूटने से सरोवर में गिरा, मौत

India-1stNews





बीकानेर के श्रीकोलायत स्थित कपिल सरोवर में डूबने से एक सोलह साल के युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वो अपने दोस्तों के साथ कपिल सरोवर पर घूम रहा था, लोहे की जिस चैन के भरोसे वो सरोवर पर खड़ा था, उसके टूटने से वो सरोवर में गिर गया। उसे तुरंत बाहर भी निकाला गया लेकिन तब तक उसका दम टूट गया था।

कपिल सरोवर में स्नान करते वक्त एक किशोर की डूबने से हुई मौत, पंच मंदिर स्थित घाट 54 पर दोस्तों के साथ नहाते वक्त डूबा किशोर, पुलिस पहुंची मौके पर गोताखोर की मदद से शव को निकाला गया बाहर।

कपिल सरोवर में निर्जला एकादशी पर दोस्तों के साथ स्नान करने आया था। कोटड़ी गांव का अनिल ओड अपने दोस्तों के साथ था। अचानक लोहे की चैन टूटने से उसका संतुलन बिगड़ गया और वो सरोवर में जा गिरा। तैरना नहीं आने के कारण वो बाहर नहीं निकल सका। उसके साथ आए दोस्तों ने कुछ तैराकों को बुलाया और बाहर निकाला। तब तक काफी देर हो गई और अनिल ने दम तोड़ दिया। ये घटना कपिल सरोवर परिसर के पंच मंदिर स्थित घाट नंबर 54 की है। मृतक के परिजनों को सूचना की गई। उनके आने पर शव पोस्टमार्टम के लिए श्रीकोलायत की मोर्चरी पहुंचाया गया।

Post a Comment

0 Comments