बीकानेर। अनाधिकृत रूप से शराब के ठेके में घुसकर मारपीट करने और शराब ले जाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नोखा पुलिस ने की है। इस सम्बंध में 28 अप्रैल को दिनेश विश्रोई ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह शराब की दुकान में नौकरी करता है। इसी दौरान वह दुकान के ऊपर कमरे में सो रहा था कि अचानक रात को कुछ लोग आए और दुकान का शटर तोड़कर दुकान में घुस गए।
जिसके बाद आरोपियों ने दुकान से शराब की बोतले निकाली और कहा कि गल्ले की चाबी दे। चाबी का मना करने पर मारपीट की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू की और जांच के दौरान श्याम सुंदर पुत्र हेतराम विश्रोई निवासी कुदसू और बजरंगलाल पुत्र बनवारी लाल निवासी कुदसू को गिरफ्तार किया है। जिनसे पुछताछ जारी है। पुलिस के अनुसार आरोपी बजरंगलाल डबल मर्ड के मामले में जमानत पर है वहीं श्यामसुंदर पर दो मुकदमें दर्ज है।
0 Comments