बीकानेर। हिट एंड रन मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस ने की कार्रवाई की है। पुलिस ने 9 जनवरी 2023 को गोरधनराम ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि उसके पिता पांचू रोड़ पर नागौर की तरफ पैदल चल रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसके पिता का लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे उसके पिता की मौत हो गयी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की ओर आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरें खंगाले और जांच करते हुए आज श्रीगंगानगर के रहने वाले पंकज शर्मा पुत्र सुरेन्द्र कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है। जिससे पुछताछ जारी है।
0 Comments