Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

पुत्र के साथ मारपीट तथा पुत्रवधु की ईज्जत लूटने की दी धमकी, सास पहुंची थाने

India-1stNews




बीकानेर। बहू की ईज्जत लूटने की धमकी देने वालों के खिलाफ सास पहुंची थाने, रानी बाजार में पोकर क्वाटर्स निवासी 64 वर्षीय महिला ने अपने पत्नी राकेश पर अपने पुत्र के साथ मारपीट करने तथा पुत्रवधु की ईज्जत लूटने की धमकी देने वाले एक परिवार के खिलाफ न्याय की गुहार लगाई है।

कोटगेट थाना पुलिस ने इस मामले में परिवादी अरुणा गुप्ता की पड़ौसी गुड्डी, उसके पति बॉबी तथा गुड्डी के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। परिवादिया अरुणा गुप्ता ने सोमवार 29 मई की रात 8.39 बजे दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि इसी माह 28 मई की रात पौने आठ बजे आरोपियों गुड्डी, बॉबी तथा उनके बेटे पर जान लेवा हमला किया। उसके बेटे पर लांछन लगाया।

गुंडे बुलवाकर मारपीट की तथा पुत्रवधु की ईज्जत खराब करने व ईज्जत लूटने की धमकी दी। थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 341, 504, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच हैड कांस्टेबल गिरधारी को सौंपी गई है।


Post a Comment

0 Comments