Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

स्टाइलिश दाढ़ी-मूंछ के शौकीन बीकानेर के राहुल थानवी की बड़ी छलांग, पूरे भारत मे रहे प्रथम स्थान पर

India-1stNews




प्रतियोगिता मे बीकानेर के राहुल थानवी मूंछ-दाढ़ी(beard & mustache) पूरे भारत मे रहे प्रथम स्थान पर

बीकानेर। माया नगरी के गोरेगांव शांता क्रूज मे 7 जून को आयोजित दो दिवसीय GODREJ INSPIRING CREATIVITY'S मे पूरे देश से आये प्रतिभागियों मे बीकानेर के राहुल शंकर थानवी प्रथम स्थान पर विजेता  रहे।

राहुल थानवी ने जानकारी देते हुवे बताया कि यह कार्यक्रम गोदरेज इंरिच नायक ओर कई अन्य देश-विदेशों की कंपनियों द्वारा आयोजित किया गया जिसमे देश के हर राज्यो से अलग-अलग सैलून्स और ब्यूटीशियनस द्वारा अपना हुनर दिखाया गया ! जिसमें बियर्ड और मुस्ताच मे  B&B salon गुजरात से मॉडल के रूप मे बीकानेर के थानवी ने इसमें प्रथम स्थान हासील किया।




इन कंपनियों द्वारा समय-समय पर अपने प्रोडक्ट के एडवरटाइजिंग मे विजेता प्रतिभागियो के द्वारा अंतराष्ट्रीय स्तर प्रचार- प्रसार किया जाता है। थानवी पूर्व मे भी भोपाल, गुजरात, राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर सहित कई जगहों पर अपने दाढ़ी-मूंछ प्रतियोगिताओं मे बीकानेर का नाम राष्ट्रीय पटल पर रोशन कर चुके हैं।

फिल्मी दुनिया मे भी राजस्थानी फिल्मों और एलबम्स के अलावा फ़िल्म बच्चन पांडे सहित अमित त्रिवेदी के एलबम्स मे भी अपनी सँस्कृति की छटा राष्ट्रीय स्तर पर बिखेर चुके हैं और अपनी सँस्कृति को  देश-विदेश तक बढ़ावा देने के लिए निरन्तर कार्य कर रहे हैं । इस मौके पर B&B SALON गुजरात के देवांग पनारा, अश्विनी पनारा,केवल चंदानी,आयन आदि कई ब्यूटीशियन ओर मेकओवर स्पेशलिस्ट मुख्य सहयोगियों के रूप मे उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments