Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

नगर मित्र सेंटर पर बड़ी संख्या पर मिले फ़र्ज़ी पट्टे! डिस्पेच रजिस्टर, सरकारी फाइल्स भी बरामद

India-1stNews







बीकानेर नगर निगम के आयुक्‍त के. एल. मीणा की ओर से पुलिस जाब्‍ते के साथ आज माजिसा बास स्थित एक नगर मित्र राहुल व्‍यास के कार्यालय में छापेमारी की कार्यवाही की गई है। इस मौके से कई फाइलें अपने कब्‍जे में ले ली गई है। 

गुरुवार सुबह नगर निगम आयुक्त केसरलाल मीणा ने एक नगर मित्र पर कार्यवाही करते हुए फर्जी पट्टों के साथ, डिस्पेच रजिस्टर, सरकारी फाइलें बरामद की है। जानकारी के अनुसार माँजीसा बास स्थित इंद्राक्षी कंसलटेंट नगर मित्र सेंटर पर निगम आयुक्त मीणा व निगम सचिव हंसा मीणा ने कार्यवाही की। आयुक्त केसरलाल मीणा ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि उक्त नगर मित्र केन्द्र पर कुछ फर्जीवाड़ा चल रहा है। इसके बाद एक बोगस ग्राहक भी भेजा गया। उसी की सूचना के आधार पर आज यह कार्रवाई की गई है। फिलहाल जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि इस मामले के पीछे कुछ बड़ा खेल भी हो सकता है। ऐसे मामले में निगम कर्मचारी अथवा अन्य अधिकारियों की भूमिका भी हो सकती है।

इस कार्यवाही के बाद से बवाल मचा हुआ है। एक ओर नगर मित्र इसे जालसाजी पूर्वक की गई कार्यवाही बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर आयुक्‍त मीणा का कहना है कि मौके से जब्‍त की गई पत्रावलियां कायदे से निगम के कार्यालय में होनी चाहिए थी, जो वहां मिली है। बहरहाल, हम उनकी जांच करवा रहे हैं।

वकील समुदाय कार्रवाई की प्रक्रिया के ख़िलाफ़ लामबंद हुवे एसपी से मिलकर कर रखी अपनी बात।वही नगर मित्र संचालक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख उठाये निगम अधिकारियों पर सवाल आयुक्त और सचिव पर लगाये पट्टे की एवज़ में पैसे माँगने के भी आरोप लगाए है।

वहीं, नगर मित्र राहुल व्‍यास ने एक बयान जारी कर कहा है कि मैं नगर मित्र के रूप में पंजीकृत हूं और मेरे जिम्‍मे सरकार द्वारा संचालित प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत पत्रावलियां तैयार करने एवं जमा करवाने का कार्य है। मेरे द्वारा नगर निगम बीकानेर में सर्वाधिक पत्रावली मेरे द्वारा जमा करवाई गई है।

फिलहाल निगम सचिव हंसा मीणा है पट्टों की प्रभारी इस सब के बीच बड़ा सवाल ये है की नगर मित्र के पास ये फाइलें पहुंची कहां से? निगम अधिकारियों की ओर से इस विषय को लेकर चुप्पी खड़े कर रही कई सवाल !अब बीकानेर ACB भी हुई सक्रिय, पूरे मामलें में जुटा रही इनपुट...

Post a Comment

0 Comments