बीकानेर। लूट की वारदात पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गंगाशहर पुलिस ने की है। इस सम्बंध में 15 नवम्बर को परिवादी पवन कुमार ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह रात को घर में सो रहा था। इसी दौरान किसी ने दरवाजा बजाया। जब उसने दरवाजा खोला तो तीन-चार लोग घर में घुस गए। जिसके बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए कानों की बालियां छीन ली। परिवादी ने बताया था कि आरोपियों ने इस दौरान उसकी पत्नी को चाकू से वार किया और गहने खुलवा लिए।
परिवादी के अनुसार आरोपियों ने उसके घर में लाखों के आभूषण ले गए थे। जिस पर पुलिस टीम ने जांच शुरू की और पांच घंटे में ही वारदात का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने वारदात का पर्दाफाश करते हुए सुजानदेसर के रहने वाले विक्रम उर्फ भीखू पुत्र रामरतन,सुजानदेसर निवासी गोविंद उर्फ मोनू पुत्र सत्यनारायण,जसरासर निवासी आदेश विश्नोई,गंगाशहर निवासी बाबुलाल को गिरफ्तार कर लूट का माल बरामद किया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से इस सम्बंध में पुछताछ जारी है।
0 Comments