बीकानेर@ राजस्थान पुलिस में आज 5 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पदस्थापन और 2 अतिरिक्त पुलिस उप अधीक्षकों के तबादले किये हैं. जिनमें ACB में पदस्थापन करते हुए सुधा पालावत को हनुमानगढ़, कालू वर्मा को बारां, विजय कुमार को सीकर, महावीर प्रसाद को जयपुर, विनोद कुमार को बीकानेर लगाया गया है. इसके अलावा विभाग में ACB के दो अतिरिक्त पुलिस उप अधीक्षकों का तबादला किया गया है. जिनमें महावीर प्रसाद शर्मा को बीकानेर से जयपुर और प्रेरणा शेखावत को बूंदी से जयपुर लगाया गया है.
0 Comments