बीकानेर जिले के श्री कोलायत मौसम के अनुसार आने वालो दिनों में वर्षा का मौसम शुरू हो रहा है वहीं कोलायत के खनन क्षेत्र के आस पास के तालाबों की स्थिति दिनों दिन खराब हो रही है। आने वाले समय में ग्राम मढ़, कोटड़ी, डेह सहित खनन क्षेत्र के आस पास के गांवों के तालाब लुप्त की कगार पर रहेगे, ग्रामीण एडवोकेट दलीप सिंह राजपुरोहित ने बताया की ग्राम मढ़ कोटड़ी के बीच जागेरी तालाब है और वहां प्राचीन हनुमान जी का, देहुती माता का मंदिर भी है लेकिन इस तालाब की नजर खनन माफियाओं पर है और धीरे धीरे तालाब के पायतन में खनन और ओवरब्रडन डालकर पायतन में पानी के बहाव क्षेत्र में बाधा पहुंचा रहे हैं।
इस संबंध में जब दलीप सिंह राजपुरोहित ने मुख्य सचिव सहित स्थानीय तहसीलदार कोलायत को ज्ञापन देकर सम्पूर्ण मामले के जांच की मांग रखी तब पटवारी जांच रिपोर्ट में सभी तथ्य सामने आए जिसमें बताया गया कि तालाब के पानी में खनन कार्य से रुकावट पैदा हो रही है खनन क्षेत्र में ओवरबर्डन के बड़े बड़े टिब्बे है और ओवरब्रडन को रिफिलिंग नहीं किया जा रहा है, खनन क्षेत्र में पौधारोपण नहीं होने के कारण आस पास के लोगों को प्रदूषित जीवन यापन करना पड़ता है उसके साथ ही खनन क्षेत्र में पानी का छिड़काव नहीं होने के कारण गर्मियों में धूल भरी आंधी के कारण आस पास के क्षेत्र में धूल भरे गुब्बारों के कारण आस पास के लोगों को मिट्टी के कणों से बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
साथ में सिलिकोसिस जैसी बीमारियों से लोग पीड़ित होने लगे हैं वहीं खनन क्षेत्र में नियमों के अनुसार वृक्षारोपण नहीं हो रहा है जिससे क्षेत्र दिनों दिन प्रदूषित होता जा रहा है वहीं खनन पीट की गहराई सो फुट से ज्यादा गहराई है और नियमों को ताककर खनन किया जा रहा है माइंस में बैच नहीं होने के कारण हादसों की आशंका बनी रहती है इस सम्पूर्ण मामले को लेकर दलीप सिंह राजपुरोहित ने मुख्य सचिव सहित निदेशक खनन विभाग उदयपुर को पत्र भेजकर उचित कार्यवाही की मांग रखी वही राजस्व तहसीलदार ने मौके की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजकर सम्पूर्ण मामले से अवगत करवाया गया है।
0 Comments