Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: क्राइम ब्रांच का फर्जी अधिकारी बन कर रहा था ठगी, इस होटल से पकड़ा

India-1stNews




बीकानेर@ क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर लोगों को झांसा देने वाले एक फर्जी अफसर को कोटगेट थाना पुलिस ने हिरासत में लिया है। मामला तब उजागर हुआ जब रावतसर, हनुमानगढ़ निवासी पवन कुमावत नामक युवक किराए की गाड़ी पर “भारत सरकार ऑन ड्यूटी” का टोकन लगाकर बीकानेर में धौंस दिखाता फिर रहा था।



पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी पवन बीते चार दिनों से खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर किराए की गाड़ी में बिना भाड़ा चुकाए घूम रहा था। यही नहीं, उसने शहर के कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों से सामान और होटलों से खाना तक बिना पैसे दिए हड़प लिया।पुलिस को मिली गोपनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए कोटगेट थाना पुलिस ने पवन कुमावत को मोती भवन होटल से हिरासत में लिया।

पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर लोगों को गुमराह कर रहा था।पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत सरकारी पद का फर्जी प्रतिरूपण करने, सरकारी प्रतीक का गलत इस्तेमाल करने और धोखाधड़ी जैसे गंभीर आरोपों में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

साथ ही आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।कोटगेट पुलिस अब इस बात की तह में जा रही है कि कहीं आरोपी ने इसी तरह और भी ठगी की वारदातों को अंजाम तो नहीं दिया है।





Post a Comment

0 Comments