Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: डीएसटी कांस्टेबल लखविंद्र को विशेष पदोन्नति, प्रदेश के 16 पुलिस कर्मियों को मिली पदोन्नति

India-1stNews




बीकानेर पुलिस महकमे के डीएसटी में तैनात कांस्टेबल लखविन्द्रसिंह को विशेष पदोन्नति देकर हेड कांस्टेबल बनाया गया है। प्रदेश के 16 पुलिसकर्मियों का विशेष पदोन्नति के लिए चयन किया गया है। बीकानेर के कांस्टेबल लखविन्द्रसिंह डीएसटी में तैनात हैं। पुलिस मुख्यालय ने उनकी उत्कृष्ट और उल्लेखनीय सेवाओं को देखते हुए विशेष पदोन्नति देकर हेड कांस्टेबल बनाया है। लखविन्द्र ने बीकानेर में रोहित गोदारा गैंग के लोगों को पकड़ने और अवैध हथियार बरामद करने में खास भूमिका निभाई। पुलिस मुख्यालय ने 16 पुलिसकर्मियों को वर्ष, 25-26 के रिक्त पदों पर पदोन्नति देकर पीसीसी के लिए चयनित किया है।

इनका हुआ चयन : बीकानेर के कांस्टेबल लखविन्द्रसिंह, अजमेर हाल अटैच जयपुर के हेड कांस्टेबल गजराजसिंह, जोधपुर के महेन्द्र कुमार, भरतपुर के पदमसिंह, सत्येन्द्र कुमार, डीग के विरेन्द्रसिंह, कांस्टेबल रघुराजसिंह, प्रेमचंद शर्मा, यतेन्द्र, फलौदी के महेन्द्र, बाड़मेर के किशोर कुमार, देवाराम, जालौर के किशनलाल, पाली के जितेन्द्र, महेश कुमार और हनुमानगढ़ हाल अटैच एसीबी जयपुर के विजेन्द्र कुमार।

Post a Comment

0 Comments