बीकानेर@ छतरगढ़ थाने में एक विवाहिता की हत्या कर शव फंदे पर लटकाने का मामला दर्ज कराया गया है। सूरतगढ़ के एक केएसएम निवासी बृजलाल कुहार ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी बेटी सुनीता की शादी 10 जुलाई, 2019 को 456 हैड दामोलाई निवासी विकास पुत्र कालूराम कुहार के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही आरोपी दहेज की मांग को लेकर तंग-परेशान करने लगे। गुरुवार की रात को आरोपियों ने उसकी बेटी सुनीता की हत्या कर शव फंदे से लटका दिया। घटना का पता शुक्रवार सुबह पड़ोसियों से चला। तब मौके पर पहुंचे। बाद में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर विवाहिता के पति विकास कुमार, ससुर कालूराम, सास माया देवी के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है।
0 Comments