Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: कसाईयों की बारी में BKESL ने 74 उपभोक्ताओं को 28 लाख रुपए का लगाया जुर्माना, रुपये जमा नही करवाने पर होगी FIR दर्ज

India-1stNews




बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड यानी BKESL कंपनी ने कसाईयों की बारी के 74 उपभोक्ताओं पर सख्त कार्रवाई करते हुए 28 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। तय समय में रुपए जमा नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत थाने में मामला दर्ज कराया जाएगा। गुरुवार को भारी तनाव के बीच कंपनी ने यहां से मीटर उखाड़ने की कार्रवाई की थी।

कसाईयों की बारी में पुलिस बल के साथ कंपनी के अधिकारी सुरेंद्र चौधरी, तपन सामंत और अचिंत्य गोस्वामी, जयदीप राठौर आदि पहुंचे थे। बीकेईएसएल टीम ने पुलिस और क्यूआरटी टीम के साथ कोटगेट थाने के संवेदनशील क्षेत्र मीट मार्केट और कसाईयों की बारी में सामूहिक छापेमारी की। घर-घर बिजली चोरी का पता चलने पर पुलिस ने कनेक्शन काट दिए और मीटर जब्त कर लिए। इनके खिलाफ वीसीआर भरी गई, जिसमें बिजली चोरी का उल्लेख किया गया है। तनाव होने के बाद शाम को एक बार कार्रवाई रोक दी गई थी। पूर्व मेयर मकसूद अहमद के हस्तक्षेप के बाद कार्रवाई रुक गई।

इस दौरान 234 किलोवाट बिजली चोरी का खुलासा हुआ। वहीं 28 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। सभी बुक किए गए मामलों के मीटर सर्विस केबल को साइट से हटा दिया गया है। बिजली कंपनी ने साफ किया है कि अगर निर्धारित समय पर जुर्माना राशि जमा नहीं कराई गई तो संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके अदालत में चालान पेश किया जाएगा। विद्युत एक्ट के तहत होने वाली इस कार्रवाई में जेल भी संभव है।

Post a Comment

0 Comments