बीकानेर@ सदर पुलिस ने अंतर्राज्य वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने बोलेरो कैंपर चोरी प्रकरण में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ दो बोलेरो कैंपर गाड़ी बरामद की है। उच्चाधिकारियों के निर्देशन व सुपरविजन में थानाधिकारी दिगपाल सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा सूचना संकलन व मुखबीर मदद सेे आरोपी मांगीलाल उर्फ राकेश पुत्र बृजलाल निवासी वार्ड नम्बर 09 गुसाईसर बडा, दीपक पुत्र चोरुराम निवासी हरिजन बस्ती बडी गुवाड़ बीकानेर पुलिस थाना कोटगेट को गिरफतार कर चोरीशुद्वा दो बोलेरो कैम्पर बरामद की गई।
पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी शातिर किस्म के आदतन वाहन चोर है। दोनों ही आरोपियों के विरूद्व विभिन्न जिलों के थानों में 32-32 अभियोग पंजीबद्व है। आरोपी मांगीलाल उर्फ राकेश पुलिस थाना श्रीडुगरगढ का एचएस है व आरोपी दीपक पुलिस थाना कोटगेट का एचएस है। इनके विरुद्व हत्या, हत्या का प्रयास, लूट,चोरी,वाहन चोरी के शीर्षकों में अभियोग पंजीबद्व है।
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
आरोपियों द्वारा वाहनों की रैकी कर रात्रि के समय वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जाता रहा है। आरोपी ईसीएम व मास्टर-की के जरिये वाहन का लॉक व सेन्सर हटा कर वाहन चोरी करने में माहिर है।
आरोपियों से पुलिस थाना सदर के अभियोग संख्या 221/2025 व 185/2025 में चोरी हुए वाहन बोलेरो कैम्पर को धारा 160 बीएनएसएस के तहत जब्त किया गया है। आरोपीगण से गहन अनुसंधान/पूछताछ की जा रही है। जिससे और भी वारदातें खुलने की संभावना है।
कार्रवाई करने वाली टीम
थानाधिकारी दिगपाल सिंह, मुकेश कुमार हैडकानि, अभिषेक कानि ( विशेष भूमिका), गिरधरदान कानि, रामरख कानि, बाबुसिंह कानि, सुरेश कानि शामिल रहे।
बता दे कि पुलिस टीम द्वारा पुलिस थाना सदर के अभियोग संख्या 245/2025 मे चोरी हुई थार जीप को गौतम बुद्ध नगर उत्तरप्रदेश से बरामद की गई है।
0 Comments