Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

झोरड़ा धाम के लिए 29वीं पैदल यात्रा 21 अगस्त से होगी शुरू

India-1stNews




बीकानेर, 12 अगस्त। लोक देवता श्री हरिराम बाबा के दर्शन के लिए पाबू चौक, गंगाशहर से पैदल यात्री संघ 21 अगस्त को रवाना होगा। संघ के अध्यक्ष बाबूलाल गोलछा ने बताया कि यह यात्रा दोपहर 3:00 बजे पाबू चौक से शुरू होगी और सुरधना, मोरखाना, काकड़ा, जोगणिया बाळा व मैनसर होते हुए 24 अगस्त को झोरड़ा धाम पहुंचेगी।

संघ के सदस्य ब्रह्मदेव गहलोत ने बताया कि यह यात्रा 4 दिनों की होगी और इस बार इसकी 29वीं कड़ी निकाली जा रही है। हर वर्ष की भांति इस बार भी सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होंगे और बाबा हरिराम जी के दर्शन करेंगे।

यात्रा से जुड़ी अधिक जानकारी या पंजीकरण के लिए श्रद्धालु मो. 9929591133, 9269181793, 9309403232, 9252016632, 9079003759 और 8866772314 पर संपर्क कर सकते हैं।


Post a Comment

0 Comments