बीकानेर, 12 अगस्त। राज्यव्यापी आह्वान के तहत भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव सुंदरलाल बेनीवाल ने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य सरकारें निजी कंपनियों को लाभ पहुंचाने और उपभोक्ताओं को लूटने की नीयत से स्मार्ट मीटर लगा रही हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी पूरे जिले में इसका विरोध जारी रखेगी।
विरोध सभा में नगर सचिव बजरंग छिंपा, डॉ. सीमा जैन, अनिल बारूपाल, मोहर सिंह पचार और सुरेंद्र सिंह भाटी ने भी विचार रखे।
प्रदर्शन में मूलचंद खत्री, भोमिक आचार्य, निंबाराम डूडी, फरजाना, रमजानी, अश्विनी सोलंकी, जितेंद्र गोदारा, बिंदु जैन, रहमत बानो, मुन्नी, सलिल खत्री, इमरता राम सियाग सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल हुए।
0 Comments