Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

फ्रेंड्स क्लब संस्था के सेवादारों का जत्था रवाना, रामदेवरा पद यात्रियों के लिए लगेगा 7 दिवसीय विशेष भंडारा

India-1stNews




बीकानेर। बाबा रामदेवरा मेले के लिए बीकानेर से पैदल यात्रियों की सेवा हेतु विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाएँ सक्रिय हो गई हैं। इसी क्रम में फ्रेंड्स क्लब संस्था का सेवादारों का जत्था गुरुवार सुबह गंगाशहर पाबू चौक स्थित रामदेवजी मंदिर से गाजे-बाजे के साथ कानजी की सिड्ड स्थित शिविर स्थल के लिए रवाना हुआ।

संस्था अध्यक्ष नवरत्न दैया ने बताया कि यात्रियों की सेवा हेतु 21 से 27 अगस्त तक बीकानेर से 110 किमी दूर जीएसएस के सामने, कानजी की सिड्ड के पास 1500 वर्ग फीट डोम वाला भव्य कैंप लगाया जाएगा।

संस्था कोषाध्यक्ष जयकिशन सोनी ने बताया कि यहाँ यात्रियों के लिए निःशुल्क चाय, बिस्कुट, नाश्ता, चिकित्सा, शीतल जल, भंडारा और स्नान की व्यवस्था रहेगी। भंडारा स्थल गूगल मैप पर भी संस्था के नाम से दिखाई देगा।

कार्यक्रम में समाजसेवी दीपक देया, चांद रतन टाक, मनोज दैया, सुरेन्द्र चौधरी, श्याम गहलोत, लकी गहलोत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। चिकित्सा सेवा के लिए डॉ. जितेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में 15 सदस्यीय टीम कैंप स्थल पर कार्य करेगी।




Post a Comment

0 Comments