Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: मोहता चौक में आग से हड़कंप, दुकान में सामान जला

India-1stNews




बीकानेर। शहर के भीड़भाड़ वाले मोहता चौक क्षेत्र में मंगलवार शाम एक साड़ी की दुकान में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि आग दुकान के ऊपर बने फ्लोर पर लगी, जहां स्टाफ काम कर रहा था। धीरे-धीरे आग ने पूरे हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया और दुकान में रखा भारी मात्रा में सामान जलकर खाक हो गया।

सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं, हालांकि स्थानीय लोगों ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए आग पर काफी हद तक काबू पा लिया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

आग की वजह से नुकसान का आंकलन अभी नहीं हो सका है। आग की सूचना मिलते ही सुरक्षा को देखते हुए क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई। प्रथम दृष्टया आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, लेकिन वास्तविक कारण जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

Post a Comment

0 Comments