Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

हरिद्वार तीर्थ यात्रियों का दल लौटा बीकानेर, श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल

India-1stNews




बीकानेर@ श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज, बीकानेर के अध्यक्ष मनीष कुमार लांबा के नेतृत्व में हरिद्वार यात्रा पर गया 45 सदस्यीय दल सोमवार को सकुशल बीकानेर लौट आया। इस दल में 35 बुजुर्ग दंपतियों के साथ 10 सेवादार शामिल थे।

यात्रा मीडिया प्रभारी अनिल सोनी एडवोकेट ने बताया कि समाज में धार्मिक भावनाएं प्रबल करने के उद्देश्य से पहली बार बारहमासी तीर्थ यात्रा की शुरुआत 10 जून को की गई थी। इसके तहत दूसरी यात्रा 8 अगस्त को यात्रा प्रभारी राजेश बुटन के सानिध्य में स्लीपर बस द्वारा रवाना हुई थी। इस यात्रा में 16 बुजुर्ग दंपति और 7 एकल माताएं भी शामिल थीं।

तीर्थ यात्रियों ने हरिद्वार में तीन दिवसीय प्रवास के दौरान गंगा स्नान और धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया। रविवार को गंगा स्नान के पश्चात सोमवार को दल बीकानेर लौटा, जहां नोखा रोड स्थित स्वर्णकार करणी माता मंदिर परिसर में तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी की अगुवाई में उनका स्वागत किया गया।

प्रतिज्ञा सोनी ने कहा कि स्वर्णकार समाज में पहली बार इस तरह की अनुशासित और पारिवारिक माहौल में बारहमासी यात्रा देखी है, जो अद्भुत है। इस अवसर पर श्रवण कुकरा, जयकिशन रोड़ा, शिवकमल जोड़ा, मदन लावट सहित कई समाज बंधुओं ने यात्रा के सफल आयोजन के लिए यात्रा प्रभारी राजेश बुटन, एडवोकेट अनिल सोनी, अशोक डांवर, पवन सोनी, भगवती सोनी, रणवीर सिंह और सुनील कुमावत का आभार जताया।

यात्रा के सफल आयोजन पर सभी श्रद्धालुओं ने अध्यक्ष मनीष कुमार लांबा सहित संपूर्ण स्वर्णकार समाज का धन्यवाद ज्ञापित किया। स्वागत समारोह में उर्मिला सोनी, आयुषी सोनी, मीनाक्षी सोनी, आयुष सोनी सहित अनेक समाज बंधु उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments