Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

आर्यावर्त पब्लिक स्कूल उदयरामसर में किया गया पौधारोपण

India-1stNews




बीकानेर@ एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत आज आर्यावर्त पब्लिक स्कूल उदयरामसर के प्रधानाचार्य दीपक यादव ने तोलाराम जेठी देवी सुराणा ट्रस्ट एवं गंगाशहर मंडल के सहयोग से जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़ के नेतृत्व में शाला के मैदान में 51 पौधा रोपण किया गया। 

सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य ने अपने शाला के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं सहित उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारीयों का तिलक एवं माल्यार्पण से स्वागत किया। तत्पश्चात जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने अपने उद्बोधन के द्वारा प्रधानाचार्य अध्यापकों एवं शाला के कर्मचारी को इस कार्यक्रम के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रांगण में उपस्थित बच्चों को पेड़ों की महत्वता के बारे में अवगत कराया उन्होंने कहा कि यह अभियान पूरे भारत में हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर "एक पेड़ मां के नाम" एवं मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी शर्मा के  द्वारा "हरियालो राजस्थान"   के बारे में अवगत कराया एवं सभी बच्चों को नियमित रूप से पेड़ पौधों की देखभाल करने एवं अपने घरों में भी एक-एक पेड़ लगाने के लिए कहा। इस अवसर पर पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा, जिला महामंत्री श्याम सिंह हाडला, कौशल शर्मा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम में ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष राजाराम सिंगर, मंडल अध्यक्ष प्रकाश मेघवाल, उपाध्यक्ष सरिता नाहटा, सोशल मीडिया सह प्रभारी चंद्रशेखर शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष  जेठमल नाहटा, हरिकांत शर्मा आदि उपस्थित रहे। भरत रामावत ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments