Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: गोली मारकर दो हिरणों का शिकार करने वाले दो गिरफ्तार

India-1stNews




बीकानेर@ वन विभाग ने कानासर की रोही में गोली मारकर दो चिंकारा हिरणों का शिकार करने के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। सात साल पहले बदरासर की रोही में हिरण का शिकार करने के मामले में अभियुक्त को गिरफ्तार किया तो उससे पूछताछ में कानासर की रोही में शिकार करने वाले नामजद हो गए।

वन विभाग के रेंजर महावीर रुहिल ने बताया कि रविवार की शाम को कानासर की रोही में दो चिंकारा हिरणों का गोली मारकर शिकार किया गया था। मौके से मृत हिरण बरामद हुए, लेकिन शिकारी फरार हो गए थे। पूर्व में 24 मई, 2018 को 19 जेएमडी बदरासर के चिंकारा हिरण शिकार प्रकरण में फरार आदतन शिकारी जसवंत पुत्र हरुराम बावरी को मुखबीर की सूचना पर दिनांक 31.07.2025 को बदरासर गांव से वन विभाग टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त जसवंत बावरी के साथ उसके भतीजे मखन लाल पुत्र लीला राम बावरी जो दिनांक 27.07.2025 को कानासर रोही में हुए उक्त शिकार प्रकरण में शामिल था जिसको 01.08.2025 को हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया गया। इस प्रकरण में टीम द्वारा एक मोटरसाईकिल व एक लमछड़ बन्दूक बरामद की गई। दोनो मुल्जिमों को दिनांक 01.08.2025 को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है

महावीर रुहिल ने बताया कि इस प्रकरण में टीम द्वारा एक मोटरसाईकिल व एक लमछड़ बन्दूक बरामद की गई। इस शिकार प्रकरण में टीम का नेतृत्व श्री महावीर रुहिल क्षेत्रीय वन अधिकारी बीकानेर उत्तर द्वारा किया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में वनपाल जेठमल शर्मा, राजूराम, लक्ष्मीकांत, वनरक्षक हड़मानाराम, भीमसिंह, कमल कुमार, केसाराम, विद्या चौधरी, पार्वती खीचड़ की अहम भूमिका रही।


Post a Comment

0 Comments