Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: दो बड़े गैंगस्टर्स में टकराव के बाद दोहरी चुनौती! सक्रिय बदमाशों की हो रही है धरपकड़, सर्च ऑपरेशन जारी

India-1stNews




बीकानेर@ एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में शहरभर में शनिवार को एक सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया। यह अभियान सिटी एएसपी सौरभ तिवाड़ी के नेतृत्व में 10 पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में एक साथ चलाया गया। कुल 150 से अधिक पुलिसकर्मियों को इस अभियान में लगाया गया।

सीओ गंगाशहर पार्थ शर्मा और गंगाशहर थानाधिकारी परमेश्वर सुथार ने मंगलम अपार्टमेंट में दबिश दी, वहीं सीओ सदर विशाल जांगिड और सदर थानाधिकारी दिगपाल सिंह ने भुट्टों का वास क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। बीछवाल थानाधिकारी गोविंद सिंह की टीम ने भी इलाके में सक्रियता दिखाई।

नयाशहर एसएचओ विक्रम तिवारी, कोटगेट थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह, कोतवाली के जसवीर सिंह और एमपी नगर के विजेंद्र सिला ने जंभेश्वर नगर में सर्च ऑपरेशन चलाया। यह कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट के तहत संदिग्धों और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के उद्देश्य से की गई थी।अभियान के दौरान अब तक 2 वांछित मुल्जिम, 4 NDPS आरोपी और 4 सक्रिय बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का यह अभियान अब भी जारी है और आने वाले घंटों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Post a Comment

0 Comments