बीकानेर। स्थानीय आनंद निकेतन में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का जिला स्तरीय कन्वेंशन आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री डूंगरगढ़ के पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया ने की।
इस अवसर पर पार्टी के राज्य सचिव किशन पारीक ने कहा कि पार्टी निर्माण के तहत नए कैडर की भर्ती की जाएगी और जनता के मुद्दों पर जनआंदोलन को और मजबूत किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार स्मार्ट मीटर के नाम पर जनता को लूटने में लगी है और बिजली के बढ़ते निजीकरण से जनता को उनके मूलभूत अधिकार से वंचित करने की साजिश की जा रही है।
कन्वेंशन में श्रीडूंगरगढ़, लूणकरणसर, खाजूवाला, पूगल, कोलायत, बज्जू और बीकानेर सदर से पार्टी के प्रतिनिधि शामिल हुए। सम्मेलन में पार्टी के ऑल इंडिया सम्मेलन की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और नई गाइडलाइन से सभी प्रतिनिधियों को अवगत करवाया गया।
राज्य पर्यवेक्षक रामरतन बगड़िया भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। नव निर्वाचित पार्टी सचिव किशन पारीक के बीकानेर प्रथम आगमन पर सेरुणा तेजा गार्डन में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत एवं सम्मान किया। कन्वेंशन में भी जिला पार्टी ने पारीक का अभिनंदन किया।
कार्यक्रम का आभार जिला सचिव सुंदरलाल बेनीवाल ने व्यक्त किया।
0 Comments