बीकानेर। खेल भावना और युवाओं को नशामुक्त समाज की ओर प्रेरित करने के संदेश के साथ बीकानेर फुटबॉल क्लब और आगाज – एक बदलाव का के संयुक्त तत्वावधान में "Futsal For All Day 2025" फुटबॉल प्रतियोगिता का पोस्टर विमोचन किया गया।यह प्रतियोगिता आगामी 18 अगस्त 2025 को डगआउट एस्ट्रो टर्फ (सागर, बीकानेर) में खेली जाएगी। टूर्नामेंट नाइट ओपन कैटेगरी में होगा, जिसमें विभिन्न टीमों के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि खेल और खिलाड़ी स्वस्थ समाज की नींव हैं। युवाओं को खेलों में आगे बढ़ाने से न केवल उनका शारीरिक व मानसिक विकास होता है बल्कि एक सशक्त और जागरूक समाज का निर्माण भी संभव है।कार्यक्रम का आयोजन भेरूरत्न ओझा के नेतृत्व में किया जा रहा है। पोस्टर विमोचन गोविंद सारस्वत (जिजीवाला) ने किया। विमोचन के दौरान वीरेंद्र सेठिया, कैलाश बोथरा,सूर्यप्रकाश,अश्विनी सारस्वत, सुशील पुगलिया, अर्जुन, मुकुल सहित अन्य मौजूद रहे।
भैरूरत्न ओझा के निरंतर प्रयासों की सराहना की गई और उन्हें इस आयोजन के लिए साधुवाद दिया गया। सभी उपस्थितजनों ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन की शुभकामनाएँ व्यक्त कीं।
0 Comments