Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर:आपसी विवाद ने लिया खौफनाक रूप, चाकूबाजी में तीन युवक घायल

India-1stNews



बीकानेर। शहर में रविवार देर रात एक बार फिर आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गंगाशहर व कोटगेट थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर स्थित रानीबाज़ार औद्योगिक क्षेत्र की रोड नंबर 07 पर कुछ युवकों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते चाकूबाजी हो गई। इस वारदात में तीन युवक अशोक, मनमोहन और नीरज गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को तुरंत पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार विवाद आपसी कहासुनी से शुरू हुआ था। थानाधिकारी विश्वजीत सिंह ने बताया कि आरोपी और घायल युवक आपस में परिचित हैं और अक्सर साथ उठते-बैठते हैं। किसी मामूली बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि चाकूबाजी तक पहुंच गया।

एफआईआर दर्ज, आरोपी की तलाश शुरू
घायल अशोक के पिता ने पुलिस को लिखित रिपोर्ट दी, जिस पर कोटगेट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि घटना स्थल कोटगेट थाना क्षेत्र में आने से मामला वहीं दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

इलाके में तनाव, पुलिस अलर्ट
इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया। देर रात गंगाशहर और कोटगेट थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से क्षेत्र में गश्त कर स्थिति पर काबू रखा। पुलिस का कहना है कि फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।




Post a Comment

0 Comments