बीकानेर, 14 अगस्त – रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स द्वारा रोटरी प्रांत 3053 का भव्य डिस्ट्रिक्ट मेंबरशिप सेमिनार “कुटुंब” आगामी 17 अगस्त 2025 को होटल पार्क पैराडाइज, बीकानेर में आयोजित होगा। इसमें राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों से 200 से अधिक रोटेरियन भाग लेंगे और सदस्यता विकास, संरक्षण एवं विस्तार पर विचार-विमर्श करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे विंटेज कार रैली के साथ होगी।
प्रांतपाल डॉ. निशा शेखावत सदस्यता रुझानों पर मार्गदर्शन देंगी। विभिन्न सत्रों में पीडीजी संजय मालवीया, डीजीई बृज मोहन अग्रवाल, पीडीजी पवन खंडेलवाल, रोटेरियन मनीष तापड़िया, आरएमसी पीडीजी राजेश अग्रवाल, पीडीजी मोहन पालेशा, पीडीजी राजेश चूरा, पीडीजी प्रवीण गोयल और पीडीजी विनोद भाटिया सदस्यता विस्तार, महिला सदस्यता, नेतृत्व विकास, रोटरैक्ट एवं युवा जुड़ाव, और सदस्यता बनाए रखने की रणनीतियों पर अपने विचार रखेंगे।
सदस्यता विकास पर पैनल चर्चा का संचालन पीडीजी अनिल माहेश्वरी करेंगे, जिसमें एजी पंकज पारीक, डीएसजी कमलेश रावत और रोटेरियन नीरज जैन शामिल होंगे। नए सदस्यों का दीक्षा समारोह प्रांतपाल डॉ. निशा शेखावत द्वारा किया जाएगा।
भव्य शपथग्रहण समारोह
17 अगस्त की शाम 6 बजे रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स की नई कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह होटल पार्क पैराडाइज में होगा। अध्यक्ष रोटेरियन सुनील चमड़िया के नेतृत्व में सचिव रोटेरियन विपिन लड्ढा, कोषाध्यक्ष रोटेरियन जगदीप सिंह ओबेरॉय, उपाध्यक्ष रोटेरियन विकास पारीक, संयुक्त सचिव रोटेरियन ऋषि धामू सहित विभिन्न निदेशक और पदाधिकारी शपथ लेंगे।
18 अगस्त को सेवा प्रकल्पों का लोकार्पण
शपथग्रहण के उपलक्ष्य में 18 अगस्त को क्लब द्वारा कई सेवा प्रकल्पों का लोकार्पण होगा –
- एसएसबी हॉस्पिटल में शेड यार्ड और नेत्रदान स्मारक (सुबह 9:00 बजे)
- पीबीएम हॉस्पिटल में दो जल मंदिर (प्याऊ) का पुनर्निर्माण एवं संचालन (सुबह 9:30 बजे)
- रोटरी जल मंदिर, गुरुद्वारा विद्यालय, रानीबाजार (सुबह 10:00 बजे)
- मरुधर जूलॉजिकल पार्क में अरण्य वन (5 बीघा) का भूमि पूजन (सुबह 10:30 बजे)
कार्यक्रम की तैयारियां चेयरमैन मनोज कुड़ी, को-चेयरमैन राजेश बवेजा और क्लब की सक्रिय टीम द्वारा अंतिम चरण में हैं। यह आयोजन रोटरी की सदस्यता वृद्धि और समाज सेवा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।
0 Comments