नयाशहर थाना क्षेत्र में चाकूबाजी, डिलीवरी बॉय घायल — तीन राउंडअप
बीकानेर। सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे नयाशहर थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की वारदात हुई। घटना कोठारी हॉस्पीटल के पीछे स्थित ब्लैंकेंट कंपनी के पास हुई, जहां ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी के दो कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया। मामूली कहासुनी से शुरू हुआ झगड़ा देखते ही देखते हाथापाई और फिर चाकूबाजी में बदल गया।
इस घटना में तरुण गहलोत नामक युवक घायल हो गया, जिसे गंभीर चोटें लगने पर पीबीएम ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।
सूचना मिलते ही नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी, कोतवाली थानाधिकारी जसवीर सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। वहीं पुलिस की अलर्ट टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को राउंडअप किया।
सीओ सिटी श्रवण दास संत ने बताया कि कोठारी हॉस्पीटल के पीछे ब्लैंकेंट कंपनी के कर्मचारियों में आपसी विवाद हुआ, जिसमें एक को चाकू से चोटें आईं।
घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। बताया जा रहा है कि इस विवाद में एक नाबालिग भी शामिल है।
0 Comments