Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: पुलिस की बड़ी सफलता, 2 शातिर बाइक चोर गिरफ्तार, 7 मोटरसाइकिलें बरामद, देखे लिस्ट

India-1stNews


बीकानेर। शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं पर कोटगेट थाना पुलिस ने शिकंजा कसते हुए दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सात चोरी की मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रदीप सिंह (38) पुत्र देवीसिंह राजपूत, निवासी सारड़ा चौक गंगाशहर और नासिर अली (30) पुत्र इब्राहिम पठान, निवासी खान कॉलोनी, जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान दोनों ने सात बाइकों की चोरी करना स्वीकार किया। सभी मोटरसाइकिलें प्रदीप सिंह के घर से बरामद की गईं।

पुलिस रिकॉर्ड खंगालने पर सामने आया कि नासिर अली पहले भी चोरी और अन्य वारदातों में लिप्त रह चुका है। उसके खिलाफ चार आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें तीन कोटगेट और एक सदर थाना क्षेत्र से जुड़े हैं। वहीं प्रदीप सिंह को इस पूरे गैंग का मास्टरमाइंड माना जा रहा है।

इस कार्रवाई का नेतृत्व थानाधिकारी विश्वजीत सिंह ने किया, जबकि संचालन एसपी कावेंद्र सिंह सागर, एएसपी सौरभ तिवाड़ी के निर्देशन और सीओ श्रवण दास संत के सुपरविजन में हुआ। टीम में हेड कांस्टेबल हेतराम, हेड कांस्टेबल प्रवीण, कांस्टेबल इंद्र कुमार, बलवान और संपतलाल शामिल थे।

कोटगेट थाना पुलिस की इस पूरी कार्रवाई में कांस्टेबल संपतलाल ने अत्यंत महत्वपूर्ण व मुख्य भूमिका निभाई।





Post a Comment

0 Comments