बीकानेर@ गंगाशहर थाना क्षेत्र के मोहतासराय इलाके में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। साड़ियों की छपाई करने वाले तीन कारखानों में अचानक आग भड़क उठी। चूंकि कारखाने खुले बाड़ों में बने हैं और आपस में जुड़े हुए हैं, इसलिए आग ने तेजी से फैलकर विकराल रूप धारण कर लिया।
इस दौरान हजारों साड़ियां, कपड़ा और लकड़ी-लोहे के बने स्टैंड जलकर राख हो गए। उठते काले धुएं को देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर गंगाशहर पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। घटना के बाद क्षेत्र के कारोबारियों और मजदूरों में निराशा देखी जा सकती है। बताया जा रहा है कि मोहतासराय इलाके में छोटे-बड़े पचास से अधिक कारखाने हैं, जहां से प्रतिदिन हजारों साड़ियां छपाई कर बाजार भेजी जाती हैं।
0 Comments