बीकानेर@ जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार अभियान चला रहा है। शुक्रवार को एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में डीएसटी व जेएनवीसी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 15 किलो गांजा बरामद किया और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में नापासर निवासी मनीराम, भवानीशंकर और रामचंद्र शामिल हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से तस्करी में इस्तेमाल एक बिना नंबरी बोलेरो कैंपर गाड़ी भी जब्त की।
यह कार्रवाई जोड़बीड़–कोटड़ी रोड पर की गई। टीम में व्यास कॉलोनी थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार, डीएसटी टीम के एएसआई रामकरण सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। पुलिस का कहना है कि मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
0 Comments