Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: बजरी से भरे ट्रक ने मारी टक्कर, तीन पोल गिरे, स्कूटी पर जा रहे दो चोटिल

India-1stNews




बीकानेर@ श्री रामसर रोड के पास मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। बजरी से भरे एक ट्रक ने सड़क किनारे लगे बिजली के पोल को टक्कर मार दी, जिससे पोल सड़क पर गिर गया। टक्कर की चपेट में आकर पास में लगा एक और पोल भी टूटकर पास के एक घर की दीवार पर जा गिरा। गनीमत रही कि हादसे में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।

जानकारी के अनुसार, जनता प्याऊ क्षेत्र में हुए इस हादसे में दो लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए पीबीएम अस्पताल भेजा गया है। वहीं, एक व्यक्ति की गाड़ी भी पोल गिरने से क्षतिग्रस्त हो गई।

मोहल्लेवासियों का आरोप है कि इस सड़क से दिनभर बड़े वाहन गुजरते हैं, जिससे हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है। उनका कहना है कि आज की घटना के बाद भी पुलिस और बिजली विभाग के कर्मचारी समय पर नहीं पहुंचे, और न ही सूचना के बाद तुरंत बिजली सप्लाई बंद की गई।

कुछ देर बाद पुलिस और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची, बिजली आपूर्ति बंद कर भीड़ को शांत किया गया। हादसे के चलते सड़क पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति भी बन गई।

Post a Comment

0 Comments