जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में 18 से 20 अगस्त तक आयोजित 3वीं राजस्थान राज्य जूनियर एवं सब-जूनियर पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में चाड़ी गाँव (फलोदी) के 17 वर्षीय बजरंग ने शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान आकर्षित किया।
बजरंग ने 100 मीटर दौड़ और लॉन्ग जंप में स्वर्ण पदक अपने नाम किए, वहीं 200 मीटर स्पर्धा में रजत पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
उनकी इस सफलता के पीछे बीकानेर स्थित डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में नियमित प्रशिक्षण और कोच शान बेग व फिजियो डॉ. हैदर अली पठान का मार्गदर्शन अहम रहा।
गाँव से निकलकर राज्य स्तर की इस उपलब्धि तक पहुँचने पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। खेल प्रेमियों और ग्रामीणों ने बजरंग के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पदक जीतने की शुभकामनाएँ दीं।
0 Comments