होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान का दिल्ली दौरा
दिल्ली/बीकानेर, 20 अगस्त।
होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान के 50 से अधिक पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल 19 व 20 अगस्त को विशेष आमंत्रण पर दिल्ली दौरे पर रहा। इस दौरान प्रतिनिधियों ने लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला और केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत से भेंट कर होटल उद्योग और पर्यटन क्षेत्र से जुड़ी प्रमुख मांगें प्रस्तुत कीं।
फेडरेशन द्वारा रखी गई प्रमुख मांगों में—
- 1000 रुपये तक के कमरे की टैरिफ पर जीएसटी से छूट,
- 20 लाख तक की छूट सीमा को बढ़ाकर 40 लाख करना,
- हेरिटेज बिल्डिंग की मान्यता वर्ष 1951 से बढ़ाकर 1970 तक करना,
- होटल उद्योग को 5% जीएसटी श्रेणी में शामिल करना—
जैसे अहम मुद्दे शामिल रहे।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के आमंत्रण पर प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली प्रवास के दौरान राष्ट्रपति भवन, मुगल गार्डन, प्रधानमंत्री संग्रहालय और अक्षरधाम मंदिर का अवलोकन किया। साथ ही, लोकसभा का भ्रमण कर सत्र की कार्यवाही का प्रत्यक्ष अनुभव भी लिया।
फेडरेशन संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा ने बताया कि यह दौरा होटल उद्योग और पर्यटन क्षेत्र को राहत देने तथा इसे बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा।
बैठक में फेडरेशन अध्यक्ष हुसैन खान, संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, कोटा संभाग अध्यक्ष अशोक महेश्वरी, उदयपुर संभाग अध्यक्ष राकेश चौधरी, जोधपुर संभाग अध्यक्ष पवन मेहता, भरतपुर संभाग अध्यक्ष अनुपम सिंह, माउंट आबू अध्यक्ष अरविंद, बीकानेर संभाग अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, महासचिव खुशाल पारीक सहित सभी संभागों के महासचिव व पदाधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments