बीकानेर@ पिछले छह साल से बिना बिजली रह रही मुक्ता प्रसाद निवासी विधवा अंजू सोनी के घर में अब फिर से रोशनी लौटेगी। पूर्व पार्षद मनोज विश्नोई के प्रयासों के बाद बिजली कंपनी ने कनेक्शन दोबारा चालू करने और बकाया 40 हजार रुपये पांच किश्तों में जमा कराने पर सहमति दी है।
मंगलवार को मुख्य कार्यालय में बिजली कंपनी के अभियंता, वरिष्ठ अधिकारी, पूर्व पार्षद मनोज विश्नोई और अंजू सोनी के बीच हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। अगले दो दिनों में कनेक्शन शुरू कर मीटर लगाने की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी।
अंजू सोनी का कनेक्शन छह साल पहले बकाया बिल के कारण काटा गया था, और बार-बार किश्तों में भुगतान की गुहार के बावजूद कंपनी ने राहत नहीं दी थी। मामला उठाने और आंदोलन की चेतावनी देने के बाद कंपनी ने समाधान निकाला।
विश्नोई ने कंपनी अधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने मानवीयता दिखाते हुए एक सकारात्मक संदेश दिया है।
0 Comments