Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: गौवंश के बछड़े की पीटकर हत्या, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

India-1stNews




बीकानेर@ श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव धीरदेसर चोटियान में रविवार शाम एक बछड़े को बेरहमी से पीटकर मार डालने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जांच अधिकारी एएसआई राजकुमार ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और 37 वर्षीय कन्हैया पुत्र नारायणसिंह राजपूत को दोषी पाए जाने पर गिरफ्तार किया।

घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और अमानवीय कृत्य पर कड़ी नाराजगी जताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद संगठन सदस्यों ने पारंपरिक विधि से बछड़े का अंतिम संस्कार किया।

थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी ने बताया कि बछड़े का पोस्टमार्टम ब्लॉक पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेश सक्सेना के निर्देशन में गठित मेडिकल बोर्ड ने किया। टीम में डॉ. राजेश चौधरी, डॉ. दीनू खां और डॉ. सुनील बोगिया शामिल रहे। मेडिकल रिपोर्ट तीन दिन में पुलिस को सौंपी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments