बीकानेर। रविवार देर रात से हो रही तेज बारिश ने बीकानेर शहर और कस्बों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। जगह-जगह जलभराव से सड़कों से लेकर रेल की पटरियों और अंडरब्रिज तक यातायात बाधित हो गया।
अंडरब्रिज में फंसी बस
लूणकरणसर अंडरब्रिज में सोमवार सुबह कालू से बीकानेर आ रही यात्रियों से भरी बस पानी में फंस गई। करीब आधे घंटे तक बस वहीं अटकी रही, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से बस को बाहर निकाला गया।
शहर तालाब बना
शहर की मुख्य सड़कें बारिश के पानी से तालाब जैसी हो गईं। कोटगेट और केईएम रोड पर नालों की तरह पानी बह निकला। पुराने शहर में तेलीवाड़ा, दाऊजी मंदिर रोड और जोशीवाड़ा होते हुए बरसात का पानी कलेक्टरी परिसर तक पहुंच गया। पुरानी गिन्नाणी एक बार फिर पूरी तरह जलमग्न हो गई।
जाम में फंसी एम्बुलेंसें
बारिश से जगह-जगह जाम की स्थिति भी बनी। एमएस कॉलेज के पास करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इस जाम में दो एम्बुलेंस भी फंस गईं। कलेक्ट्रेट परिसर में भी पानी भर गया, जिसे मशीनों से बाहर निकाला जा रहा है।
नापासर में कार भिड़ंत
तेज बारिश के बीच नापासर में दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दो महिलाएं गंभीर घायल हुईं, जिन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
हाईवे पर बड़ा हादसा
राष्ट्रीय राजमार्ग-11 पर गुसांईसर में बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने दो कारें आमने-सामने भिड़ गईं। जयपुर से बीकानेर आ रही कार और बीकानेर से जयपुर जा रही स्विफ्ट डिजायर में जोरदार टक्कर हुई। हादसे में नौ लोग घायल हो गए, जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही नापासर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों और रामदेवरा पदयात्रियों की मदद से घायलों को ट्रॉमा सेंटर भेजा गया।
अब भी रुक-रुककर बारिश
फिलहाल शहर में बादल छाए हुए हैं और रुक-रुककर बारिश जारी है।
0 Comments